गाज़ीपुर – कासिमाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरवारकला के ग्रामीणों ने सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पर समाजसेवी कमलेश यादव के नेतृत्व में ग्राम प्रधान एवं सचिव के खिलाफ गांव में अवैध कार्य कराने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार दीपक को पत्रक सौंप कर कार्रवाई की मांग कीया। सिकायत कर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान प्रधान सुरेन्द्र यादव के द्वारा सरकारी कार्यों का दुरुपयोग कर एवं गलत तरीके से सरकारी धन का उपयोग किया गया है। ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी एक साथ मिल कर नियम विरुद्ध तरीके से कार्य करते हैं। प्राथमिक विद्यालय धरवारकलां के ग्राउंड में आधुनिक मशीनों द्वारा मिट्टी का कार्य कराया गया है। जबकि इस भुगतान मनरेगा मजदूरों के खाते हुआ है।
इस कार्य को प्रधान और सचिव ने मिल कर सरकारी धन का मनरेगा के द्वारा गबन किया है।

प्रधान द्वारा मनरेगा कार्य की मजदूरी अपने पक्ष के लोगों के खाते में पैसा डलवा कर पैसा निकालने का काम किया जा रहा हैं। जो मजदूर कार्य करने के लायक हैं उनसे काम ना करा कर जेसीबी मशीन से करा कर जो लोग बाहर प्रदेश में नौकरी कर रहे है, उनके खाते में भी पैसा भेजा जा रहा हैं ।
खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार दीपक ने बताया कि टीम बनाकर मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रदर्शन करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य हरे राम, अशोक यादव, चंद्रबिंदु, मुन्ना राजभर, मंगरु राजभर, नागेंद्र राजभर, मनोज राजभर सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थी।
