Saturday, July 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalगाजीपुर: नेहरू युवा केंद्र की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को मिला सम्मान

गाजीपुर: नेहरू युवा केंद्र की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को मिला सम्मान

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर, माय भारत और युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में विकासखंड बिरनो के रायपुर तरछा में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता के मुख्य नतीजे:

कबड्डी (बालिका वर्ग):
डंडापुर विजेता और रायपुर उपविजेता।

वॉलीबॉल (बालक वर्ग):
सरदरपुर विजेता और रायपुर उपविजेता।

400 मीटर दौड़ (बालक वर्ग):
निलेश राजभर प्रथम, नितेश राजभर द्वितीय, अभय गोंड तृतीय।

कुश्ती (45-55 किलोग्राम):
आदित्य पाल विजेता और छोटे लाल यादव उपविजेता।

बैडमिंटन (बालिका वर्ग):
श्रेया चौहान विजेता और मधु कुमारी उपविजेता।

500 मीटर धीमी गति साइक्लिंग (बालिका वर्ग):
आरती प्रथम, आंचल द्वितीय, मधु चौहान तृतीय।

विशिष्ट जनों का संबोधन:
पुरस्कार वितरण समारोह में प्रबंधक काशी नाथ चौहान ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित ये प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने में मददगार साबित हो रही हैं। पहली बार जिला स्तर के विजेता राज्य स्तर की प्रतियोगिता में लखनऊ में भाग लेंगे।

ग्राम प्रधान अवधेश यादव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि गांवों में बच्चों को सुबह जल्दी उठाकर खेल, योग और व्यायाम में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने मिनी स्टेडियम की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

उपस्थित गणमान्य:
इस अवसर पर स्वामी नाथ चौहान, संतोष चौबे, कन्हैया चौहान, शशिकांत, इशरत खान, ब्यूटी राजभर समेत कई खिलाड़ी और स्थानीय लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंगद सिंह यादव ने किया और कालीचरण राजभर ने आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button