Friday, November 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर में युवा उत्सव 2025 का भव्य आयोजन, कविता में दिव्यांश ने...

गाजीपुर में युवा उत्सव 2025 का भव्य आयोजन, कविता में दिव्यांश ने मारी बाजी

गाजीपुर – युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के सौजन्य से एक दिवसीय “युवा उत्सव 2025” का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगरपालिका परिषद गाजीपुर की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।कार्यक्रम में कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकला, लोकगीत, लोकनृत्य, डिक्लेमेशन और विज्ञान प्रदर्शनी जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए युवाओं की प्रतिभा की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत का युवा आने वाले समय में देश को विश्व पटल पर अग्रणी बनाएगा और प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करेगा।प्रतियोगिता परिणामों में लोकगीत समूह में बाराचवर टीम प्रथम रही। कविता लेखन में दिव्यांश श्रीवास्तव (प्रथम), रानी कुमारी (द्वितीय), स्मिता तिवारी (तृतीय) रहीं। कहानी लेखन में संजीत सिंह (प्रथम), प्रीति यादव (द्वितीय), जयप्रकाश केशरी (तृतीय) रहे। चित्रकला में वैष्णवी मौर्य और आषण में दीपशिखा सिंह प्रथम रहीं।कार्यक्रम में कुल 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेता प्रतिभागी अब मंडल स्तर प्रतियोगिता (वाराणसी) में हिस्सा लेंगे। पुरस्कार वितरण भाजपा नेता राजन प्रजापति द्वारा किया गया। अंत में जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button