Saturday, January 31, 2026
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर: सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की...

गाजीपुर: सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत, गांव में मातम

गाजीपुर जनपद के गहमर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हथौरी गांव में सोमवार की शाम सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। तालाब में डूबने से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ओमप्रकाश यादव के रूप में हुई है, जो गुजरात में रहकर निजी नौकरी करते थे और अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव के बाहर स्थित तालाब में सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन के लिए लाई गई थी। विसर्जन के बाद सभी लोग तालाब से बाहर आ चुके थे, तभी ओमप्रकाश यादव अपने पैर में लगी कीचड़ धोने के लिए दोबारा पानी में उतर गए। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और संतुलन बिगड़ने से डूबने लगे। खुद को बचाने के लिए उन्होंने हाथ-पैर चलाए, जिसे देखकर गांव के दो बच्चों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे भी डूबने लगे और किसी तरह बाहर निकल पाए।

इसके बाद त्रिलोकपुर से आए दो युवकों ने साहस दिखाते हुए तालाब में कूदकर ओमप्रकाश को बाहर निकाला। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर गहमर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। गहमर कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button