Wednesday, November 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeनसीरपुर पुलिया के पास टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवक की...

नसीरपुर पुलिया के पास टैंकर की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

गाज़ीपुर –  जंगीपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पुलिया के पास मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाजीपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार तेल टैंकर अचानक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक पुलिया के नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जंगीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जंगीपुर थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र के अनुसार मृतक की पहचान इंदल कुमार अरविंद (32 वर्ष) पुत्र खिचड़ू राम, निवासी मनिहारी के रूप में हुई है। बताया गया कि इंदल प्रतिदिन की तरह मोटरसाइकिल से बुजुर्गा की ओर मजदूरी करने जा रहा था, तभी नसीरपुर पुलिया के पास यह हादसा हो गया। मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके पीछे पत्नी गीता देवी, 12 वर्षीय पुत्र आशीष और 7 वर्षीय पुत्री संजनी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है।स्थानीय लोगों के अनुसार टैंकर चालक शराब के नशे में धुत था, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का कारण बना। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और आक्रोशित लोगों ने मनिहारी मुख्य मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम लगा दिया। वे मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे।सूचना पर पहुंचे जखनिया एसडीएम अतुल कुमार ने लोगों की मांगें सुनीं और समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन को कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button