गाजीपुर – जमानियां क्षेत्र के सुहवल थाना अंतर्गत मेदनीपुर गांव के पास शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। तारीघाट से गाजीपुर सिटी स्टेशन जा रही पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी डिवीजन की नई रेल लाइन पर पोल संख्या 19/10 और 19/9 के बीच स्थित 17 नंबर पुलिया पर एक अज्ञात युवक चलती ट्रेन से गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सूचना सुहवल पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक राज नरायन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को ट्रैक से हटवाकर किनारे रखवाया और पहचान के प्रयास शुरू किए। मृतक की उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला, केवल एक माचिस की डिब्बी बरामद हुई है। युवक ने काले रंग की शर्ट और पैंट पहन रखी थी। उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटों के निशान हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है और अगले 72 घंटे तक उसकी पहचान के लिए प्रयास जारी रहेंगे।युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है और सीमावर्ती थानों व आसपास के गांवों से भी संपर्क किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि 72 घंटे में पहचान नहीं हो पाती, तो शव का अंतिम संस्कार सरकारी व्यय पर किया जाएगा।