गाजीपुर – नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसौड़ा गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय अजय खरवार की करंट लगने से मौत हो गई। अजय अपने पिता चंद्रभान के साथ घर के निर्माण कार्य में लगा था और वायरिंग मिस्त्री के साथ बिजली का कनेक्शन जोड़ रहा था।घटना के वक्त अजय लोहे की सीढ़ी पर बैठकर मीटर से कनेक्शन जोड़ रहा था, तभी अचानक कटा हुआ इन्वर्टर का तार उसके ऊपर गिर पड़ा। करंट लगते ही अजय की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।अजय कुछ दिन पूर्व ही बाहर से गांव लौटा था। वह दो भाइयों में छोटा था और अपने पीछे एक मासूम बेटी छोड़ गया है, जो अब अनाथ हो गई है। नंदगंज थाना प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हृदयविदारक हादसे से गांव और परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है।