Sunday, October 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर में युवा पत्रकार राजीव सिंह का निधन, मीडिया जगत में शोक...

गाजीपुर में युवा पत्रकार राजीव सिंह का निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर

गाजीपुर। जिले के युवा पत्रकार राजीव सिंह का रविवार की सुबह असामयिक निधन हो गया। वे प्रसिद्ध कर्मचारी नेता डी.एन. सिंह के इकलौते पुत्र थे। पिछले तीन-चार दिनों से अस्वस्थ चल रहे राजीव सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरे मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई।राजीव सिंह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। उनकी बेटी जो उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही है, शाम तक पैतृक आवास फुल्लनपुर पहुंचेगी, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार श्मशान घाट पर किया जाएगा।राजीव सिंह के निधन पर गाजीपुर प्रेस क्लब में शिवकुमार की अध्यक्षता में आकस्मिक शोकसभा आयोजित की गई। पत्रकार साथियों और सहयोगियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राजीव सिंह ने अपनी मेहनत, ईमानदारी और समर्पण से पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान बनाई थी। श्रद्धांजलि देने वालों में मनीष मिश्रा, आशीष सिंह, केके राय, अमितेश सिंह, राजू उपाध्याय, अनिल कश्यप, संजीव कुमार सहित कई पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button