
उत्तर प्रदेश में ईद पर नियमों का पालन, सड़कों पर नमाज नहीं
उत्तर प्रदेश सरकार ने ईद-उल-अजहा के मौके पर एक बार फिर नया इतिहास रचा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रदेश में ईद पर कहीं भी सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी गई। इसके साथ ही, किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी भी नहीं दी गई। यह निर्णय प्रदेश में सद्भाव और अमन की मिसाल साबित हुआ है।
मुस्लिम समुदाय के लोग योगी सरकार के आह्वान का पालन करते हुए, ईद की नमाज को ईदगाह या अन्य तयशुदा स्थानों पर ही अदा किया। इस बार भी प्रदेशवासियों ने उत्तर प्रदेश सरकार की इस अच्छी पहल की सराहना की है, जिससे देश भर में इस काम की तारीफ हो रही है।
इस मुद्दे पर एक मीडिया रिपोर्ट में भी उल्लेख किया गया है कि उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर देशभर में मिसाल पेश की है, जहां सरकार ने सड़कों पर नमाज पढ़ने और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी को रोका है। इस निर्णय से व्यक्त हो रहा है कि यदि सरकार चाहे, तो कोई भी काम असंभव नहीं है।