Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGयातायात माह का समापन: जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक से आमजन को...

यातायात माह का समापन: जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक से आमजन को किया प्रेरित

गाजीपुर: यातायात माह नवंबर 2024 के समापन समारोह के अवसर पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के नेतृत्व में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विकास भवन चौराहे से निकली इस रैली में एनसीसी, एनएसएस और आदर्श बौद्ध इंटर कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया।

रैली पी.जी. कॉलेज चौराहे पर पहुंची, जहां यमराज की वेशभूषा में कलाकार और सिंगर राकेश कुमार द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

पुलिस और स्कूली बच्चों ने वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, शराब/मादक पदार्थों के सेवन के बाद वाहन न चलाने, और दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी से बचने जैसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।कार्यक्रम का समापन पुलिस लाइन सभागार में हुआ, जहां पुलिस अधीक्षक और जिला जज (एमएसीटी) श्री संजय हरी शुक्ला ने आमजन को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के महत्व पर जोर दिया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात सुधाकर पांडेय, नगर कोतवाल दीनदयाल पांडेय, यातायात प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम ने जनमानस को सुरक्षित यातायात के प्रति सजग करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button