नोएडा: भारत की आर्थिक आत्मनिर्भरता को सशक्त आधार देने की दिशा में गुरुवार को उद्योग जगत के दिग्गज एक मंच पर एकत्र हुए। विश्व हिंदू आर्थिक मंच (World Hindu Economic Forum – WHEF) के नोएडा चैप्टर की पहली बैठक यहां आयोजित की गई, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख उद्योगपति, उद्यमी और निवेशक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने साझा सहयोग, नवाचार और नैतिक व्यावसायिकता के माध्यम से “आत्मनिर्भर भारत” के निर्माण का संकल्प दोहराया।
यह मंच विश्व हिंदू परिषद (VHP) के संयुक्त महासचिव स्वामी विज्ञानानंद जी द्वारा स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य हिंदू उद्यमियों, व्यवसायियों और निवेशकों को जोड़कर आर्थिक सशक्तिकरण तथा सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित विकास को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय संचालन परिषद के सदस्य डॉ. राज कमल गुप्ता ने कहा —
“भारत तभी आर्थिक रूप से समृद्ध होगा जब विकास में समाज के हर वर्ग की भागीदारी हो। आर्थिक प्रगति का मार्ग तभी स्थायी है जब वह नैतिकता और संस्कृति की जड़ों से जुड़ा रहे।”
नोएडा चैप्टर के अध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि मंच का उद्देश्य स्थापित व्यापारिक घरानों और उभरते उद्यमियों के बीच सहयोग का पुल बनाना है।
“हम चाहते हैं कि नोएडा औद्योगिक प्रगति और साझेदारी का आदर्श मॉडल बने। नवाचार, निवेश और नेटवर्किंग — यही हमारी तीन प्राथमिक दिशाएँ हैं,” उन्होंने कहा।
महासचिव सलिल कुमार गुप्ता ने कहा —
“नोएडा चैप्टर MSME से लेकर बड़ी कंपनियों तक, सभी के बीच ज्ञान और अवसरों के आदान-प्रदान का सेतु बनेगा। हम ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं, जहाँ उद्योग और नवाचार साथ-साथ फलें-फूलें।”
बैठक के दौरान बताया गया कि विश्व हिंदू आर्थिक मंच की पिछली ग्लोबल बैठक ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में हुई थी, जबकि अगली अंतरराष्ट्रीय बैठक 19-20 दिसंबर 2025 को मुंबई में आयोजित होगी, जिसमें दुनिया भर के लगभग 400 कॉर्पोरेट प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
नोएडा में हुई यह पहली बैठक न केवल औद्योगिक विकास की दिशा में एक ठोस कदम साबित हुई, बल्कि “साझा समृद्धि के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत” के विज़न को साकार करने की सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बनी।
बैठक में नवीन कुमार अग्रवाल, सलिल कुमार गुप्ता, अनुज फर्सैया, कुलदीप गोयल, मनु सेठ, उमानंदन कौशिक सहित उद्योग जगत के कई प्रमुख चेहरे उपस्थित रहे।





 
                                    










