गाजीपुर। पंचायतों के सतत विकास और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (पीएआई) संस्करण 1.0 के प्रसार एवं पीएआई 2.0 के क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को विकास भवन परिसर स्थित ऑडिटोरियम हाल में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में की।इस अवसर पर कुल 11 विभागों से संबंधित ग्राम स्तरीय डाटा को निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करने की विस्तृत ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग का संचालन चंदौली से आए प्रशिक्षक विनय कुमार दूबे और अभय कुमार (डीपीआरसी) ने किया। अधिकारियों ने बताया कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण के बाद निर्धारित समयानुसार विकास खंड स्तरीय प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे प्रत्येक स्तर तक जानकारी का प्रसार सुनिश्चित हो सके।कार्यशाला में पंचायती राज विभाग से जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र उपाध्याय, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी निलेन्द्र सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक अमरदीप, परियोजना निदेशक सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं.) तथा अन्य लाइन विभागों के जिला, तहसील और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।सीडीओ ने कहा कि पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स ग्रामीण विकास का सशक्त माध्यम है, जिससे पंचायतों की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन कर उनकी रैंकिंग की जाएगी। इसके जरिए योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और जनता को त्वरित लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।