गाज़ीपुर – जमानिया कोतवाली क्षेत्र के धरम्मरपुर सेतु से मंगलवार की सुबह एक युवती ने गंगा में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद मछुआरों ने जाल डालकर युवती को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को भर्ती कराया। समझा- बुझाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।चंदौली जनपद के एक गांव निवासी 21 वर्षीय युवती सुबह गंगा सेतु पर टहल रही थी और अचानक वह गंगा नदी में कूद गई। वहीं नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने आवाज सुनी और मौके की ओर तेजी से पहुंच गए। युवती नदी में डूब रही थी। मछुआरों ने जाल फेंक कर युवती को पानी से बाहर निकाला। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां कुछ देर की इलाज के बाद युवती को डॉक्टर रविरंजन से स्वस्थ्य बताते हुए छुट्टी दे दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि युवती के परिजनों को मोबाइल से घटना की सूचना दे कर थाने पर बुलाया गया। युवती एवं परिजनों को समझाया बुझाया गया। जिसके बाद युवती को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

