
गाजीपुर: करंडा थाना क्षेत्र के मैनपुर-गोसंदेपुर सड़क मार्ग के किनारे एक महिला को खून से लथपथ हालत में पड़ा देख राहगीरों ने तुरंत 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और करंडा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल महिला की पहचान सुमित्रा देवी (32 वर्ष), पत्नी गुल्लू बिंद, निवासी मनियापुर चौकिया, गाजीपुर के रूप में हुई। शनिवार सुबह वह करंडा क्षेत्र के मैनपुर-गोसंदेपुर सड़क किनारे गंभीर चोटों के साथ पाई गईं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया।चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के चार घंटे बाद भी महिला का कोई भी परिजन या रिश्तेदार अस्पताल नहीं पहुंचा।अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि महिला इस सुनसान इलाके में कैसे पहुंची और उन पर हमला किसने किया। पुलिस के अनुसार, महिला का मायका या कोई अन्य रिश्तेदारी इस क्षेत्र में नहीं है, जिससे यह घटना और भी संदेहास्पद हो गई है।इस संबंध में करंडा थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि महिला को ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला कैसे हुआ और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है।
