
गाजीपुर – बहरियाबाद थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित एक महिला अभियुक्ता और दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव और उ.नि. मनोज कुमार मिश्र की टीम ने मु.अ.सं. 53/2025 धारा 115(2), 352, 351(3), 105 BNS के तहत दर्ज मामले में इन्हें प्यारेपुर चट्टी से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान एक बाल अपचारी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक बांस का डंडा बरामद किया गया। गिरफ्तार महिला की पहचान सुनीता देवी (पत्नी रामजी यादव, निवासी मिर्जापुर कंचनपुर, उम्र 43 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
