Saturday, November 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeपत्नी शादी के तीन महीने बाद प्रेमी संग फरार, लाखों के गहने-नकदी...

पत्नी शादी के तीन महीने बाद प्रेमी संग फरार, लाखों के गहने-नकदी लेकर हुई रफूचक्कर

गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के पलहीपुर गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के मात्र तीन महीने बाद एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला जाते-जाते लाखों रुपये के जेवर और नकदी भी अपने साथ ले गई। पति द्वारा सौंपे गए सीसीटीवी फुटेज में पत्नी को एक युवक के साथ स्कूटी पर जाते हुए देखा गया है।

✍️ मुंबई में था पति, इधर प्यार में भागी पत्नी

पलहीपुर निवासी सोनू राजभर की शादी 17 मई को बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धोपुर गांव की गुड़िया राजभर से हुई थी। शादी के एक महीने बाद ही सोनू रोज़गार के लिए मुंबई चला गया। घर पर उसके माता-पिता और छोटा भाई रहते थे।

बताया जा रहा है कि बीते रविवार को सोनू मुंबई से लौटा और रात में परिवार संग खाना खाकर सो गया। उसी रात गुड़िया ने पति के मोबाइल से अपने प्रेमी से बात की और कॉल डिलीट कर दी। सुबह उठने पर परिवार वालों ने देखा कि गुड़िया घर में नहीं है और लाखों के जेवरात व नकदी भी गायब हैं।

📹 CCTV में प्रेमी संग स्कूटी पर दिखी

गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो उसमें गुड़िया को एक युवक के साथ स्कूटी पर जाते देखा गया। युवक की पहचान रिंकू राजभर के रूप में हुई है।

📝 पति ने दी तहरीर, 4 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं

सोनू राजभर ने मरदह थाने में रिंकू पर अपहरण और बहलाने-फुसलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। वहीं, गुड़िया के ससुर राजकुमार राजभर ने बताया कि वह शादी के सभी जेवरात और नकदी लेकर गई है, जिनकी रसीदें उनके पास मौजूद हैं।

👮‍♀️ पुलिस जांच में जुटी

थानाध्यक्ष तारावती ने बताया कि मामले में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही महिला को बरामद कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button