
फिरोजाबाद में एक महिला ने अवैध संबंधों में बाधक बने अपने पति की हत्या प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर कर दी। शव को खेत में फेंक दिया गया। पुलिस ने आरोपी पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 18 मई शनिवार को शनिदेव मंदिर के पास खेतों में एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान सरजीवन नगर थाना रामगढ़ निवासी जोनी पुत्र सत्यप्रकाश के रूप में हुई। मृतक की पत्नी ज्ञानवती देवी ने पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जबकि मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया था।
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पत्नी ज्ञानवती, जय सिंह यादव पुत्र लाखन सिंह निवासी जारखी थाना पचोखरा, योगेश पुत्र दयाशंकर, और प्रांशु पुत्र राकेश निवासीगण मदावली थाना टूण्डला को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ने बताया कि जांच में सामने आया कि ज्ञानवती का जय सिंह यादव से मिलना-जुलना था। हत्या के बाद से जय सिंह गायब था। सोमवार को पुलिस ने जय सिंह और उसके दो दोस्तों को नगला बैंदी आश्रम के पास से गिरफ्तार कर लिया।
डीजे बजाता है आरोपी जय सिंह
पूछताछ में जय सिंह यादव ने बताया कि वह शादी समारोह, जन्मदिन पार्टी या अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डीजे बजाता है। तीन साल पहले बैकुंठी मैरिज होम तहसील टूंडला में आयोजित शादी समारोह में वह डीजे बजा रहा था, वहीं उसकी मुलाकात पहली बार ज्ञानवती से हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया और बातचीत शुरू हो गई। धीरे-धीरे उनके बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गए। ज्ञानवती ने जय सिंह को अपने पति से भी मिलवाया और वह ज्ञानवती के घर आने-जाने लगा।
शादी के लिए आरोपी ने दिए रुपये
जय सिंह ने बताया कि एक साल पहले जोनी की बहन की शादी के हल्दी कार्यक्रम में उसने जोनी और ज्ञानवती को रुपये और सामान खर्च के लिए दिए थे। इसके बाद उन्होंने जोनी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जोनी शराब का आदी था, इसलिए योजना के तहत जय सिंह ने अपने दो दोस्तों को भी बुलाया। उन्होंने जोनी को फोन कर ककरऊ कोठी पर बुलाया। फिर सभी लोग चन्द्रवार गेट सोफी वाले घाट पर नहाने के लिए निकल गए, जहां उन्होंने जोनी को शराब पिलाई और गला दबाकर हत्या कर दी। शव को शनिदेव मंदिर के पास फेंक दिया।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।