गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के नोनरा गांव की एक विधवा महिला, सीता सिंह, ने शनिवार को पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। अपने पति के निधन के बाद न्याय की तलाश में भटक रही महिला ने थाने में पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई।
क्या है मामला?
पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2018 में राकेश पांडेय उर्फ मुन्ना नामक व्यक्ति ने भूमि पट्टा दिलाने के नाम पर उनसे 60,000 रुपये लिए थे। उसने दावा किया था कि उसकी तहसील के लेखपाल, कानूनगो, और अधिकारियों से अच्छी पकड़ है और वह बिना प्रधान की मंजूरी के ही पट्टा आवंटित करवा सकता है।
इस धोखाधड़ी के तहत:
लेखपाल की फीस: 15,000 रुपये
कानूनगो की रिपोर्ट: 10,000 रुपये
तहसीलदार और एसडीएम की स्वीकृति: 35,000 रुपये
कुल: 80,000 रुपये
राकेश ने वर्षों तक पट्टा का अभिलेख टालमटोल कर दबंगई के बल पर महिला को गुमराह किया। बाद में उसने केवल 20,000 रुपये लौटाए।
पति की मौत के बाद बढ़ी परेशानियां
पति की मौत के बाद जब महिला ने शेष रकम मांगी, तो आरोपी ने जान से मारने और उठवा लेने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि जब वह गांव के कुछ संभ्रांत लोगों के साथ आरोपी के घर गई, तो उसने दुर्व्यवहार किया और धमकियां दीं।
पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पीपनार गांव निवासी राकेश पांडेय उर्फ मुन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।