
Ajaz Khan Trolled: इस बार के महाराष्ट्र चुनाव में बिग बॉस फेम अभिनेता एजाज खान ने भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई थी। वे वर्सोवा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा।
सोशल मीडिया पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे एजाज खान की हार के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जहां एक ओर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एजाज ने भी एक वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है।
वर्सोवा सीट से हारने के बाद एजाज खान हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल
एजाज की हार के बाद सोशल मीडिया पर नेटीजन्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया। उनकी जमानत जब्त होने को लेकर कई मीम्स वायरल हुए। एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया कि, “एजाज को अपनी फैमिली के भी वोट नहीं मिले।” वहीं एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “आखिर ये कौन लोग हैं जिन्होंने एजाज को वोट दिया है, इस पर रिसर्च होनी चाहिए।”
इसके अलावा एक यूजर ने एजाज और रजत दलाल के फैक्टर पर तंज कसते हुए कहा, “इससे अच्छा तो रजत दलाल को ही चुनाव लड़वा देते।” एक अन्य यूजर ने तो यह भी कहा, “एजाज, रील लाइफ रियल नहीं होती, 56 लाख इंस्टाग्राम फॉलोवर्स वाले इंसान को सौ से भी कम वोट मिले हैं।”
एजाज खान का ट्रोलर्स को जवाब
इसके बाद एजाज खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया और अपनी हार पर हो रही चर्चा पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जो लोग जीते हैं उनकी जीत से ज्यादा मेरी हार की चर्चा क्यों हो रही है? ये ब्रेकिंग न्यूज बन रही है।” एजाज ने आगे कहा, “आप लोगों को ये परवाह है कि मुझे सिर्फ 155 वोट मिले।”
एजाज ने स्पष्ट किया कि उन्हें इस तरह की सुर्खियों से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वे एक सोशल वर्कर हैं और अपनी हार को लेकर वे बिलकुल भी परेशान नहीं हैं।
चुनावी परिणाम और एजाज की हार
एजाज खान ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई की वर्सोवा सीट से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर चुनाव लड़ा था। पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर ने स्वयं मुंबई पहुंचकर उनका प्रचार भी किया था। लेकिन चुनावी परिणाम में एजाज खान केवल 155 वोटों पर सिमट कर रह गए।