Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshनौकरी का ये कैसा ऑफर ..प्रेग्नेंट करो और पैसे कमाओ…’,, हैरान रह...

नौकरी का ये कैसा ऑफर ..प्रेग्नेंट करो और पैसे कमाओ…’,, हैरान रह गई पुलिस

हरियाणा के नूह जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो महिलाओं को प्रेग्नेंट करने का विज्ञापन देकर ठगी करता था। पुलिस ने गिरोह के दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इन जालसाजों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर इन वारदातों को अंजाम देते थे।

धोखाधड़ी के मामलों के लिए कुख्यात हरियाणा के मेवात में अब ठगी का एक नया पैटर्न सामने आया है। केवाईसी, ओएलएक्स और टटलू के बाद मेवात में अब एक अलग तरह का विज्ञापन देकर वारदातें की जा रही हैं। ऐसे ही एक विज्ञापन की शिकायत मिलने पर नूह जिले की साइबर थाना पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों जालसाज युवाओं को जाल में फंसाने के लिए सोशल मीडिया पर अजीब तरह का विज्ञापन देते थे। इस विज्ञापन को देखकर खुद पुलिस भी चौंक गई।

जब मामले की तह तक पहुंची तो इस ठगी का पैटर्न जानकर पुलिस हैरान रह गई। पुलिस के मुताबिक अब तक विभिन्न प्रकार की नौकरियों के लिए विज्ञापन निकलते रहे हैं, लेकिन पहली बार एक ऐसी नौकरी का विज्ञापन देखने को मिला है, जो दिमाग हिला दे। दरअसल, जालसाजों ने यह विज्ञापन ऐसी महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के लिए दिया था जिनकी शादी को एक अरसा हो गया और उन्हें बच्चा नहीं हो रहा। जालसाजों ने सोशल मीडिया पर सुंदर महिलाओं की फोटो डालते हुए ऑफर दिया था कि इन्हें प्रेग्नेंट करने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम मिलेगा।

रजिस्ट्रेशन के साथ ठगी की शुरूआत

इसके लिए जालसाजों ने ऐसी शर्तें रखीं कि युवा आसानी से प्रभावित होकर जाल में फंस जाते थे। जैसे ही लोग इस विज्ञापन को देखकर इसमें दिए नंबर पर फोन करते थे, जालसाज सिक्योरिटी और रजिस्ट्रेशन के नाम पर 750 रुपये की मांग करते थे। रजिस्ट्रेशन के बाद, जालसाज विभिन्न तरीकों से युवाओं को उलझाकर लाखों रुपये तक ठग लेते थे। इसी तरह की शिकायत मिलने पर नूह साइबर थाना पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है।

असम और महाराष्ट्र से खरीदे गए सिमकार्ड

इन आरोपियों की पहचान पलवल के हथीन थाना क्षेत्र के बुराका निवासी एजाज और नूह जिले के पिनगवां निवासी इरशाद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल फोन और चार सिमकार्ड बरामद किए हैं। इनमें से दो सिमकार्ड महाराष्ट्र से और दो असम के पते से खरीदे गए हैं। पुलिस ने चार से अधिक फेसबुक अकाउंट भी ट्रेस किए हैं। पुलिस के मुताबिक हरियाणा में इस तरह की ठगी का यह पहला मामला है। अब तक की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वे करीब एक साल से इसी पैटर्न पर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और दर्जनों लोग उनकी चपेट में आ चुके हैं। हालांकि शिकायत पहली बार किसी पीड़ित ने पुलिस में दी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button