
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में सुजॉय कृष्ण भद्र की आवाज की जांच को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। CBI ने तीसरा पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है, जिसमें एक ‘अभिषेक बनर्जी’ नामक व्यक्ति द्वारा 15 करोड़ रुपये की मांग करने का जिक्र है। हालांकि, चार्जशीट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह ‘अभिषेक’ कौन है।
CBI का दावा: अवैध भर्ती के लिए मांगे गए 15 करोड़ रुपये
CBI की जांच में सामने आया है कि सुजॉय कृष्ण भद्र, शांतनु बनर्जी और कुंतल घोष के बीच एक बैठक हुई थी, जिसमें भ्रष्टाचार से जुड़े महत्वपूर्ण बातचीत की रिकॉर्डिंग की गई थी। इस ऑडियो क्लिप में सुजॉय कृष्ण भद्र यह कहते हुए सुने गए हैं कि ‘अभिषेक बनर्जी’ नामक व्यक्ति ने अवैध नियुक्तियों के लिए 15 करोड़ रुपये की मांग की थी। हालांकि, सुजॉय ने पैसे देने में असमर्थता जताई थी।
CBI के अनुसार, कुंतल घोष और शांतनु बनर्जी ने 2000 से अधिक नौकरी चाहने वालों को निशाना बनाया और उनसे 100 करोड़ रुपये वसूलने की योजना बनाई थी।
चार्जशीट में ‘अभिषेक बनर्जी’ की पहचान पर सस्पेंस
28 पन्नों की इस चार्जशीट में ‘अभिषेक’ नाम का उल्लेख तो है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि अभिषेक बनर्जी कौन हैं। हालांकि, चार्जशीट में अन्य व्यक्तियों की पहचान स्पष्ट रूप से लिखी गई है। इस मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है।
अभिषेक बनर्जी के वकील का आरोप: CBI छवि खराब करने की साजिश रच रही
इस पूरे मामले पर तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी के वकील संजय बसु ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
👉 “मेरे मुवक्किल ने CBI और ED की जांच में पूरा सहयोग किया है, लेकिन CBI जानबूझकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है।”
👉 “CBI राजनीति से प्रेरित होकर आरोपपत्र में उनके मुवक्किल का नाम घसीट रही है, जबकि ईडी ने उनके खिलाफ कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की है।”
👉 “तीसरा पूरक आरोपपत्र अभिषेक बनर्जी को परेशान करने के लिए एक हथकंडा है।”
CBI बनाम TMC: जांच के नाम पर राजनीति?
इस मामले को लेकर CBI और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने हैं। जहां CBI भ्रष्टाचार से जुड़े सबूत मिलने का दावा कर रही है, वहीं TMC इसे राजनीतिक साजिश बता रही है। अब सवाल उठता है कि क्या CBI आगे की जांच में इस ‘अभिषेक’ की पहचान स्पष्ट करेगी या यह मामला और विवादों में उलझेगा?
#WestBengal #TeacherRecruitmentScam #CBI #TMC #AbhishekBanerjee #Corruption #Kolkata