
गाजीपुर – मुहम्मदाबाद थाना पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम रात्रि गश्त के दौरान नोनहरा रोड पर थी, जब पड़ैनिया गांव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मनहर शर्मा (28), निवासी वासुपुर, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक .315 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह पहले भी कई अपराधों में जेल जा चुका है और थाना मुहम्मदाबाद में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित था। उसने बताया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए हथियार लेकर चलता था।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना मुहम्मदाबाद में मु0अ0सं0 62/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।