
गाजीपुर – पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चौकी प्रभारी मंडी समिति उ०नि० सुनील कुमार सिंह व उनकी टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान ताजपुर मोड़ से ₹25,000 के इनामी वांछित अपराधी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया। राहुल यादव, पुत्र रमेश यादव, निवासी मधुबन, थाना खानपुर, जनपद गाजीपुर (उम्र 28 वर्ष) के पास से एक देशी तमंचा 0.315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
जंगीपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 36/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।