गाजीपुर – अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जमानिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 23 दिसंबर 2025 को उपनिरीक्षक दिनेश सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने फुल्ली नहर पुलिया के पास से वांछित अभियुक्त विवेकानन्द सिंह यादव उर्फ गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 361/25 के अंतर्गत धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज है। अभियुक्त की पहचान विवेकानन्द सिंह यादव उर्फ गुड्डू यादव पुत्र रामउछाह उर्फ मन्नू यादव, निवासी ग्राम शेरपुर, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 32 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश सिंह व उनकी टीम शामिल रही।














