गाजीपुर – थाना भुड़कुड़ा पुलिस ने प्राणघातक हमले के एक मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। मामला थाना भुड़कुड़ा क्षेत्र के ग्राम मखदुमपुर का है, जहां दीवार तोड़कर पीछे की ओर दरवाजा खोलने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष द्वारा प्राणघातक हमला करते हुए मारपीट की गई।
घटना के संबंध में मारकण्डेय चौहान पुत्र स्वर्गीय सोमल चौहान निवासी ग्राम मखदुमपुर की तहरीर पर दिनांक 4 जनवरी 2026 को थाना भुड़कुड़ा पर मु0अ0सं0 003/2026 धारा 191(2), 191(3), 115(2), 117(2), 351(3) बीएनएस के तहत अरविन्द चौहान सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। चोटों की गंभीरता को देखते हुए विवेचना के दौरान धारा 352 व 109(1) बीएनएस की बढ़ोतरी भी की गई।
विवेचना के क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 19 जनवरी 2026 को चौजा पुल के पास से वांछित अभियुक्त अंगद उर्फ प्रवीण चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम मखदुमपुर, उम्र करीब 24 वर्ष, को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव व उप निरीक्षक राजमणी यादव शामिल रहे।














