गाजीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शादियाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार, 25 नवम्बर 2025 को प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद श्यामजी यादव एवं उनकी टीम ने मुकदमा संख्या 367/25 धारा 85, 80(2) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त लालचन्द भारद्वाज पुत्र स्व. खेदन भारद्वाज, निवासी ग्राम भगीरथपुर, थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर को दौलतनगर चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया।लगभग 58 वर्षीय अभियुक्त लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बच रहा था। थाना शादियाबाद में दर्ज मामले में उसके खिलाफ आवश्यक अभियोग पंजीकृत था और उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम की सतर्कता और प्रयास से उसे दबोचा गया।गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति आमजन का विश्वास और मजबूत हुआ है।














