गाजीपुर – थाना कोतवाली भुड़कुड़ा पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मु0अ0सं0 0016/2026 धारा 191(2), 115(2), 351(3) बीएनएस सहित बढ़ोतरी धारा 352 व 109(1) बीएनएस के अंतर्गत की गई है।
प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम मखदुमपुर पुलिया के पास से अभियुक्त मारकण्डेय चौहान पुत्र स्वर्गीय सोमल चौहान को आज दिनांक 19 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम मखदुमपुर, थाना भुड़कुड़ा, जनपद गाजीपुर का निवासी है तथा उसकी उम्र करीब 33 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त उपरोक्त मुकदमे में वांछित चल रहा था और उसकी तलाश काफी समय से की जा रही थी। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक श्यामजी यादव के साथ उपनिरीक्षक राजमणी यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे














