Friday, January 23, 2026
Your Dream Technologies
HomePoliticsविश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पारंपरिक कारीगरों एवं श्रमिकों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का इस वर्ष भी प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद गाजीपुर में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के तत्वावधान में प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 19 जनवरी 2026 को किया गया।

इस योजना के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के विभिन्न पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े कुल 925 लाभार्थियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन यू.पी. इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट्स लिमिटेड (यूपीकॉन) द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती डॉ. संगीता बलवंत बिंद एवं जिला उद्योग उपायुक्त श्री प्रवीण कुमार मौर्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राज्यसभा श्रीमती डॉ. संगीता बलवंत बिंद ने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं न केवल अपने परिवार का भरण-पोषण कर पा रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन रही हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से गांव-गांव में माताएं एवं बेटियां स्वरोजगार से जुड़ रही हैं और स्वयं रोजगार प्राप्त करने के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रही हैं।

जिला उद्योग उपायुक्त श्री प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों एवं श्रमिकों को आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण देकर उनकी आय में वृद्धि करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने लाभार्थियों से प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाने का आह्वान किया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button