गाजीपुर – बहलोलपुर गांव में शनिवार, 17 जनवरी को कड़ाके की ठंड के बीच एक सराहनीय सामाजिक पहल देखने को मिली। ग्राम प्रधान राम आशीष सिंह के नेतृत्व में गांव के निर्बल, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत करीब 500 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए, जिससे ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली।
ठंड के मौसम में जब तापमान लगातार गिर रहा है, ऐसे समय में कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ दिखाई दे रहा था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्गों, महिलाओं और गरीब परिवारों की सहभागिता रही। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा की गई इस मानवीय पहल की खुले दिल से सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम आशीष सिंह ने कहा कि ठंड के इस कठिन समय में जरूरतमंदों की सहायता करना हमारा सामाजिक और नैतिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि आगे भी गांव के निर्बल, असहाय और गरीब वर्ग के लोगों की हर संभव मदद की जाती रहेगी, ताकि कोई भी व्यक्ति अभाव में न रहे और ठंड से परेशान न हो।
कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान जयकरण यादव, रामअवध यादव, रामजनम राजभर, रामाधार राजभर, एसपी सिंह, अभिषेक सिंह नाहर, आनंद सिंह पिंटू, प्रांशु सिंह, विजयी यादव, अरुण पटेल, मरचू शर्मा, पवन शर्मा, प्रांशु मौर्य, धर्मेंद्र शर्मा, राजू सिंह, मिंटू सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया और सामाजिक एकजुटता का परिचय














