
गाजीपुर – जंगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 10 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जयप्रकाश कुशवाहा का 6 वर्षीय पुत्र आशीष एक बिल्ली के पीछे दौड़ते हुए चारा मशीन के पास पहुंच गया, जहां वह मशीन में लगे विद्युत तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मासूम की अचानक हुई मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दिए बिना ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।वहीं जब इस संबंध में जंगीपुर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी भी घटना की जानकारी होने से इनकार किया।