Wednesday, July 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalवन महोत्सव में मियावाकी पद्धति से होगा वृक्षारोपण, ग्राम प्रधानों को मिलेगा...

वन महोत्सव में मियावाकी पद्धति से होगा वृक्षारोपण, ग्राम प्रधानों को मिलेगा सम्मान

बिरनो (गाज़ीपुर)। क्षेत्र में वन क्षेत्र के विस्तार हेतु वन विभाग मियावाकी पद्धति से बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करेगा। इस संबंध में बिरनो ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि पाठक की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों, सचिवों, रोजगार सेवकों और वन विभाग की टीम के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में वृक्षारोपण के दौरान सुरक्षा हेतु पत्थरगनी, कंटीले तार व बांस के प्रयोग पर बल दिया गया।

खंड विकास अधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं है, बल्कि उसकी देखभाल और सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है। एक ही स्थान पर बड़े और एक मीटर दूरी पर छोटे पौधे लगाने की सलाह दी गई। प्रत्येक ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। जिन पंचायतों में पौधों की बेहतर देखभाल और संरक्षण होगा, वहां के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें जिला अधिकारी द्वारा भी सम्मान प्राप्त होगा।वन महोत्सव कार्यक्रम 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलेगा, जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों की सहभागिता आवश्यक होगी। इस अवसर पर वन क्षेत्र अधिकारी महेंद्र देव विक्रम ने कहा कि वृक्षारोपण जीवन के लिए आवश्यक है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर व्यक्ति को पेड़ लगाने और उनकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए।

बैठक में प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र यादव, सचिंद्रनाथ सिंह, लल्लन, विनोद गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, मेवा यादव, दुर्ग विजय राजभर, दिनेश चौहान, अजीत दुबे,ओम प्रकाश यादव, कार्तिक राम, , पप्पू यादव, जगनारायण यादव, धनंजय प्रजापति, रामनवल यादव, रविन्द्र यादव,वनरक्षक उपेंद्र तिवारी और सुनील कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button