Wednesday, October 8, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय कल गाजीपुर में देंगे श्रद्धांजलि, पार्टी नेताओं...

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय कल गाजीपुर में देंगे श्रद्धांजलि, पार्टी नेताओं में तैयारी

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय शनिवार, 05 अक्टूबर को गाजीपुर शहर में पहुंचेंगे। वे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक स्वर्गीय अवधेश राय शास्त्री की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह श्रद्धांजलि सभा सिद्धेश्वर नगर, लंका स्थित उनके आवास (निकट अर्बन बैंक, गाजीपुर) पर आयोजित की जाएगी।कार्यक्रम के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय दोपहर 3:45 बजे श्रद्धांजलि सभा स्थल पर पहुंचेंगे। वहां वे स्वर्गीय अवधेश राय शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इस दौरान जिले भर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की संभावना है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के पदाधिकारी श्रद्धांजलि सभा की तैयारियों में जुटे हैं। आयोजन स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। श्रद्धांजलि सभा के दौरान स्वर्गीय अवधेश राय शास्त्री के राजनीतिक योगदान और जनता के प्रति उनके समर्पण को याद किया जाएगा।कार्यक्रम के उपरांत अजय राय गाजीपुर से वापस रवाना होंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल है। कई स्थानीय नेता उनके स्वागत की तैयारियों में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button