गाजीपुर। 24 से 26 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का शुभारम्भ “विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत” थीम पर ऑडिटोरियम (विकास भवन) में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग श्री जीत सिंह खरवार ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर माननीय सदस्य विधान परिषद विशाल सिंह ‘चंचल’, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जखनियां विधायक बेदी राम, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि द्वारा की गई।
अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख बिरनो राजन सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक दीन दयाल वर्मा, सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, किसान, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में आमजन कार्यक्रम में मौजूद रहे।
विकास से जुड़ी प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें कृषि, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, उद्योग, पर्यटन, खाद्य रसद, वन विभाग, आजीविका मिशन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए। विभागों ने अपनी-अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
प्रदर्शनी अवलोकन के पश्चात मुख्य अतिथि मंचासीन हुए। कार्यक्रम में लुर्दस कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में “चमकत है गांव हमार उत्तर प्रदेश में” एवं बालिका आत्मरक्षा कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा।
मुख्यमंत्री व गृह मंत्री का लाइव संबोधन प्रसारित
इस अवसर पर लखनऊ से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर दिए गए संदेश का लाइव प्रसारण ऑडिटोरियम में दिखाया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने ध्यानपूर्वक सुना।
मुख्य अतिथि व जिलाधिकारी ने रखे विचार
माननीय मुख्य अतिथि श्री जीत सिंह खरवार ने उत्तर प्रदेश को सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और लोकतांत्रिक मूल्यों का केंद्र बताते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास पर बल दिया।
वहीं जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की उपलब्धियों की जानकारी दी।
लाभार्थियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, ओडीओपी योजना से जुड़े लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं टूलकिट वितरित की गई। उत्कृष्ट खिलाड़ियों, किसानों, शिक्षकों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, महिला पुलिस कर्मियों, पंचायत सहायकों एवं सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
समापन व आभार
कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, अधिकारियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश सिंह द्वारा किया गया।














