उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जानकारी के अनुसार बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी और इसमें लगभग 20 प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट के समक्ष औद्योगिक विकास, वित्त, पर्यटन, खेलकूद, स्टांप एवं अन्य विभागों से जुड़े प्रस्ताव रखे जाएंगे। इनमें प्रयागराज में उपनिबंधक कार्यालय हेतु भूमि आवंटन का प्रस्ताव भी शामिल है।
आरक्षण आयोग गठन को मिल सकती है मंजूरी
बैठक में पंचायतों में आरक्षण निर्धारण के लिए समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की संभावना है। प्रस्ताव पास होने के बाद आयोग वार्डों और सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया का निर्धारण करेगा।
इन विषयों पर भी रहेगी नजर
बैठक में निम्न मामलों पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं—
अवैध प्रवासियों से संबंधित नीति पर चर्चा
धान खरीद प्रक्रिया में सुधार
प्रशासनिक सुधारों से जुड़े प्रस्ताव
महिलाओं और युवाओं के हितों से जुड़े मुद्दे
आगामी विधानसभा शीतकालीन सत्र की रूपरेखा
किसानों से पूरा धान खरीदने के निर्देश
बीते सोमवार को सीएम योगी ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि धान खरीद केंद्रों पर आने वाले प्रत्येक किसान का धान खरीदा जाए और भुगतान समय से सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाए। उन्होंने अधिकारियों को धान खरीद की प्रक्रिया तेज करने और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न होने देने के निर्देश दिए।
5000 होंगे धान खरीद केंद्र
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष** कॉमन धान का MSP ₹2,369 प्रति क्विंटल और ग्रेड-A धान का ₹2,389 प्रति क्विंटल** निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में ₹69 अधिक है। वर्तमान में राज्यभर में 4,227 खरीद केंद्र संचालित हैं, जिन्हें बढ़ाकर 5,000 करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को उनके नजदीक ही बेहतर सुविधा मिल सके।














