बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार (1 दिसंबर) को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण हुआ। इसी दौरान एक अनोखा वाकया सदन में देखने को मिला, जब नवादा जिले की वारसलीगंज सीट से पहली बार चुनी गईं आरजेडी विधायक अनीता कुमारी महतो ने आधिकारिक प्रारूप से अलग शपथ पढ़ना शुरू कर दिया।
सदन में हैरानी
जैसे ही अनीता कुमारी ने अपनी शपथ पढ़नी शुरू की, सदन में बैठे सदस्य हैरान रह गए। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव भी कुछ क्षणों के लिए असमंजस में पड़ गए, क्योंकि अनीता महतो ने वह शपथ नहीं पढ़ी जो विधानसभा की ओर से विधायकों को उपलब्ध कराई जाती है।
बताया जा रहा है कि वे घर से ही एक लंबा और अलग लिखा हुआ शपथ-पत्र लेकर आई थीं। इस दौरान उन्होंने खुद को “बहुजन समाज की बेटी” कहकर संबोधित किया।
स्पीकर ने बीच में रोक दिया
अनियमित प्रक्रिया देखकर प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें रोकते हुए कहा—
“माननीय सदस्या, आप वही शपथ पढ़ें जो विधानसभा की ओर से दी गई है।”
इसके बाद अनीता कुमारी ने घर से लाया शपथ-पत्र पढ़ना बंद कर दिया और आधिकारिक रूप से दिए गए शपथ प्रारूप के अनुसार शपथ ग्रहण किया।
कड़ी चुनावी टक्कर के बाद जीत
वारसलीगंज विधानसभा सीट पर अनीता देवी ने भाजपा उम्मीदवार अरुणा देवी को 7,543 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी। पूरे चुनाव अभियान के दौरान दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था।














