Saturday, November 15, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsजंगीपुर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकला विधानसभा स्तरीय यूनिटी...

जंगीपुर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकला विधानसभा स्तरीय यूनिटी मार्च

गाज़ीपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में चल रहे पदयात्रा अभियान के तहत जंगीपुर में विधानसभा स्तरीय यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से निकाला गया यह मार्च जंगीपुर टी प्वाइंट से शुरू होकर लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय करता हुआ जंगीपुर कृषि मंडी पहुंचकर सभा के साथ संपन्न हुआ। मार्च का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने किया। उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता पारस नाथ राय, ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, कुंवर रमेश सिंह, अवधेश राजभर और रामनरेश कुशवाहा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।यात्रा के दौरान ‘सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें’, ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों से पूरा जंगीपुर क्षेत्र गूंज उठा। सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से देशभर में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को मजबूती देने हेतु यह राष्ट्रव्यापी यूनिटी मार्च आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र और जिले में इस अभियान के माध्यम से हजारों युवाओं को राष्ट्र की एकता और अखंडता के संदेश से जोड़ा जा रहा है।राय ने सरदार पटेल के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत की। आज वही एकता की भावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में प्रतिबिंबित होती है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य स्पष्ट है—जब भारत 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब देश एक विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व के सामने खड़ा होगा।कार्यक्रम में रामनरेश कुशवाहा, सत्यनारायण गुप्ता, विवेकानंद पांडेय, लालजी गुप्ता, संकठा मिश्रा, मन्नू राजभर, शैलेश कुमार, सीता सिंह, मनोज सिंह, शिवमुनि चौहान, कौशल्या यादव, विजय लक्ष्मी गुप्ता, सुनील कुशवाहा, देव प्रकाश सिंह, सरोज भारती, कमलेश सिंह, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, धनंजय प्रजापति पवन गुप्ता, अभिनव जयसवाल सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button