Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomeCrimeपिकअप की टक्कर से अज्ञात वृद्ध की मौत, पहचान में जुटी पुलिस

पिकअप की टक्कर से अज्ञात वृद्ध की मौत, पहचान में जुटी पुलिस

गाजीपुर – नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी–गाजीपुर फोरलेन हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई। घटना पहाड़पुर तिराहा के पास दोपहर की है, जब सड़क पार कर रहे लगभग 65 वर्षीय वृद्ध को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वृद्ध सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वृद्ध व्यक्ति वाराणसी की ओर से आ रहे एक वाहन से पहाड़पुर में उतरा था और इसके बाद वह सड़क के दूसरी ओर जा रहा था। इसी दौरान वाराणसी की दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलने पर नंदगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज स्थित जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को मर्चरी हाउस में सुरक्षित रखवाकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button