
नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (BSP) में मची हलचल के बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने पार्टी प्रमुख मायावती पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने BSP में “स्पष्ट मिशन की कमी” का आरोप लगाते हुए कहा कि अब पार्टी में न तो संविधान बचाने की लड़ाई है, न ही दलितों और ओबीसी पर अत्याचारों के खिलाफ कोई संघर्ष।
BSP में नहीं बचा कोई आंदोलन: उदित राज
मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने के फैसले के कुछ ही घंटों बाद, उदित राज ने BSP कार्यकर्ताओं से कांग्रेस में शामिल होने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मायावती खुद अपनी पार्टी को खत्म कर रही हैं और BSP अब दलितों और ओबीसी के मुद्दों से भटक चुकी है।
‘बहुजन आंदोलन का गला घोंट रही हैं मायावती’
उदित राज ने अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि मायावती बहुजन आंदोलन का गला घोंट रही हैं। समाज को इसे पहचानना चाहिए और उनसे दूरी बना लेनी चाहिए।” उन्होंने यह भी दावा किया कि BSP के पतन का कारण मायावती की नीतियां ही हैं।
‘BSP छोड़ें कार्यकर्ता, कांग्रेस में आएं’
कांग्रेस नेता ने BSP कार्यकर्ताओं से पार्टी छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा, “जो लोग पहले मेरे बयान से नाराज थे, उन्हें अब समझ जाना चाहिए कि मेरा इरादा सिर्फ उन्हें सच से अवगत कराना था।”
BSP पर निजीकरण और दलित अत्याचारों के खिलाफ न लड़ने का आरोप
उदित राज ने कहा कि BSP अब संविधान की रक्षा, दलितों और ओबीसी पर हो रहे अत्याचारों या निजीकरण के खिलाफ कोई लड़ाई नहीं लड़ रही है। उन्होंने मायावती को निशाने पर लेते हुए कहा कि “उनकी नीतियों के कारण ही बहुजन समाज पार्टी लगातार कमजोर होती जा रही है।”
मायावती के इस फैसले के बाद BSP में अंदरूनी उठापटक और गहरी हो गई है। देखना होगा कि पार्टी के कार्यकर्ता और नेता इसपर क्या रुख अपनाते हैं।