
महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा और उसके बाद आए आरएसएस (RSS) के बयान पर शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरएसएस के रुख की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने उन लोगों को ‘दफन’ कर दिया, जो औरंगजेब की कब्र का मुद्दा उछाल रहे थे।
उद्धव ठाकरे ने इसके साथ ही भाजपा और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है।
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
🔹 “मैं आरएसएस को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने उन लोगों को दबा दिया जो बार-बार औरंगजेब की कब्र का मुद्दा उछाल रहे थे। हम ऐसे लोगों से ऊब चुके हैं, जो हर बार इतिहास को कुरेदने लगते हैं।”
🔹 “जो लोग पुलिस पर हमला कर रहे हैं, उनके हाथ काटने चाहिए। कानून को सख्ती से अपना काम करना चाहिए।”
🔹 “आज विपक्षी नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की, क्योंकि सरकार जिस तरह से काम कर रही है, वह महाराष्ट्र के लिए नुकसानदायक है।”
‘नागपुर में दंगे, लेकिन औरंगजेब की कब्र औरंगाबाद में – ये संयोग है या साजिश?’
उद्धव ठाकरे ने नागपुर हिंसा को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए—
🔹 “नागपुर में इतने सालों बाद दंगे क्यों हुए? यह मुख्यमंत्री की होम पिच है और आरएसएस का मुख्यालय भी यहीं है, फिर भी हिंसा भड़क गई।”
🔹 “औरंगजेब की कब्र तो औरंगाबाद में है, लेकिन दंगे नागपुर में हुए। आखिर ऐसा क्यों हुआ? क्या यह केवल एक संयोग है, या इसके पीछे कोई सोची-समझी साजिश है?”
‘सरकार की गलतियों को छिपाने के लिए रची जा रही साजिश’
उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि यह सरकार अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए नई-नई साजिशें रच रही है—
🔹 “सरकार गलतियां कर रही है और उसे छिपाने के लिए ध्यान भटकाने वाले मुद्दे उठा रही है।”
🔹 “दिशा सालियान केस को अचानक फिर से क्यों उछाला जा रहा है? पिछले सत्र में इस मुद्दे पर कोई बात क्यों नहीं हुई?”
🔹 “किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन उस पर सरकार चुप्पी साधे हुए है।”
‘दोहरी नीति क्यों अपना रही सरकार?’
🔹 “बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या हुई, उनकी बेटी अब तक न्याय की मांग कर रही है। इस पर सरकार की चुप्पी क्यों?”
🔹 “अगर सरकार वाकई औरंगजेब की कब्र हटाना चाहती थी, तो उसे सुरक्षा क्यों दी गई? दोहरी नीति क्यों अपनाई जा रही है?”
‘आरएसएस का रुख स्वागत योग्य’
उद्धव ठाकरे ने अंत में कहा कि यह अच्छी बात है कि आरएसएस ने इन मुद्दों पर अपना रुख साफ किया है और गैरजरूरी बहस को खत्म करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह सरकार की साजिशों और असफलताओं को लेकर विस्तार से बात करेंगे।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।