Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomeCrimeसड़क हादसे में दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

गाजीपुर। वाराणसी–गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा मऊ जिले के बढ़ुआ गोदाम के पास हुआ, जहां खड़े डंपर से बाइक टकरा गई। हादसे में मरदह थाना क्षेत्र के मटेहू गांव निवासी गुलशन यादव और जितेंद्र राजभर की मौके पर ही मौत हो गई।

मजदूरी कर लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार दोनों युवक मऊ में मजदूरी कर देर रात बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान घने कोहरे में उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से जा टकराई। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल मऊ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

घटना की सूचना मिलते ही सरायलखंसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊ भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसे का कारण कोहरा और सड़क पर खड़ा डंपर बताया जा रहा है।

परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

गुलशन यादव की शादी दो साल पहले ही हुई थी। बीस दिन पूर्व उसकी पत्नी सुधा यादव ने एक बच्ची को जन्म दिया था। गुलशन की मौत से पत्नी, माता जयमूर्ति देवी और पिता सीताराम यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

कमाऊ सदस्य की मौत से रोजी-रोटी का संकट

दूसरे मृतक जितेंद्र राजभर अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके दो पुत्र हैं—सुजीत (7 वर्ष) और सुमित (5 वर्ष)। पत्नी पार्वती, माता कालिंदी और पिता नंदलाल राजभर गहरे सदमे में हैं। दोनों परिवारों के सामने अब जीवन यापन का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता

दोनों युवकों की असामयिक मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पीड़ित परिवारों के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button