गाजीपुर। बरेसर थाना क्षेत्र के गांधीनगर-बाराचवर मार्ग पर स्थित कंधौरा कला (उजरा) गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना रात करीब 11 से 12 बजे के बीच हुई जब मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिया से टकरा गए और नहर में गिर पड़े।मृतकों की पहचान भांवरकोल थाना क्षेत्र के टोडरपुर गांव निवासी मोनू भारती (27) पुत्र अच्छेलाल राम और धनु भारती के रूप में हुई है। दोनों युवक कासिमाबाद में एक बारात में शामिल होने गए थे। बारात में भोजन और कुछ देर आराम के बाद मोनू ने वापस चलने की बात कही, लेकिन अन्य दोस्त रुक गए। मोनू अपने मित्र धनु के साथ लौट पड़ा।लौटते समय मोटरसाइकिल पुलिया से टकरा गई जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर नहर में जा गिरे। घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह हुई, जिन्होंने करीमुद्दीनपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को नहर से निकालकर बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।करीमुद्दीनपुर थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि यह मामला बरेसर थाना क्षेत्र का है। मृतकों की पहचान मोबाइल फोन से कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक नशे की हालत में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।