Saturday, September 13, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeपुलिस ने 24 घंटे में मंदिर चोरी का किया खुलासा, दो घंटा...

पुलिस ने 24 घंटे में मंदिर चोरी का किया खुलासा, दो घंटा चोर गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना खानपुर क्षेत्र के ग्राम नायकडीह स्थित बाबा किनाराम वैष्णव स्थल से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 06 सितंबर 2025 की है, जब मंदिर के प्रबंधक रामकृष्ण सिंह ने थाना खानपुर में तहरीर दी कि पंकज कुमार नामक युवक ने मंदिर का ताला तोड़कर पीतल की 16 घण्टियाँ, काली मंदिर की मूर्ति की चांदी की दो आंखें और दान पेटी से नकद रुपये चोरी कर लिए।मामले में थाना खानपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 256/25 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस के तहत पंजीकरण किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अगले ही दिन यानी 07 सितंबर को ग्राम नायकडीह से दो आरोपियों — पंकज कुमार (22 वर्ष) व गुल्लू राम (56 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी गई 16 घंटियाँ व ₹252 नगद बरामद किए गए।पंकज पहले भी मंदिर चोरी में जेल जा चुका है। दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। अब मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button