
गाजीपुर – अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 18 मार्च 2025 को बड़ी कार्रवाई की। उ0नि0 श्री संतोष कुमार यादव व उ0नि0 श्री मनोज कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम होलीपुर, सेहमलपुर स्थित अर्धनिर्मित फायर ब्रिगेड परिसर में दो संदिग्ध व्यक्ति रुके हुए हैं। उनके पास अवैध तमंचे और कारतूस हैं और वे किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो 315 बोर के तमंचे, दो जिंदा कारतूस और थाना लंका, कोतवाली जनपद गाजीपुर से चोरी हुई एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 81/25 धारा 313, 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास बढ़ा है।
