
गाजीपुर – करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बखरियाडीह बांध चौराहा से दो युवकों को अवैध हथियार और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आशीष पाल पुत्र जोगिन्दर पाल निवासी हरदासपुर, उम्र करीब 21 वर्ष, और उमेश यादव उर्फ गुनगुन पुत्र जगदीश यादव निवासी गोविन्दपुर, उम्र करीब 20 वर्ष, के रूप में हुई है। दोनों गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस ने इनके पास से एक अदद अवैध तमंचा 0.315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 0.315 बोर और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तारी उ0नि0 दिनेश चन्द्र कौशिक व उनकी टीम द्वारा की गई।
अभियुक्तों के विरुद्ध थाना करीमुद्दीनपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 95/25, धारा 304(2) व 317(2) भारतीय न्याय संहिता तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।