गाजीपुर – थाना कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने दिनांक 21.09.2025 को महाराजगंज कस्बा से 75,000 रुपये की लूट करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वकील कुमार बिन्द (28 वर्ष) पुत्र रामवृत बिन्द और राजेश कुमार बिन्द (26 वर्ष) पुत्र जीता बिन्द, निवासी सकरा मडहुआ, थाना कोतवाली, गाजीपुर के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपियों से लूट की गई राशि 75,000 रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (सप्लेंडर संख्या UP61BP7337) बरामद की। आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुके हैं। उनके खिलाफ थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 729/25 धारा 309(4), 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।गिरफ्तारी का नेतृत्व उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने किया, जिन्होंने अपने हमराह बल के साथ कार्रवाई को सफल बनाया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि जिले में अपराधियों पर निगरानी और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके।