
शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शरद पवार को पानी देने को लेकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ कैमरे में आने के लिए ऐसे काम करते हैं। राउत ने तंज कसते हुए कहा, “इन्हीं शरद पवार को कभी पीएम मोदी ने ‘भटकी आत्मा’ कहा था और अब उसी भटकी आत्मा को पानी पिलाया है, तो इसमें क्या खास बात है?”
दरअसल, बीते शुक्रवार को 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और शरद पवार एक ही मंच पर मौजूद थे। लंबे भाषण के बाद पवार थक गए, तो पीएम मोदी ने खुद उनके गिलास में पानी डाला और उन्हें कुर्सी पर बैठने में मदद की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
संजय राउत ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि “पीएम मोदी राजनीतिक व्यापारी हैं, जो हर छोटी बात का बड़ा इवेंट बना देते हैं। उन्हें कैमरे में कैसे दिखना है, इसकी पूरी प्लानिंग होती है।” उन्होंने आगे कहा, “पीएम ने खुद ही पवार साहब को ‘भटकी आत्मा’ कहा था, अब पानी पिलाकर उनकी आत्मा को तृप्त करने की कोशिश की जा रही है।”
राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि “मोदी जी ने ही कभी कहा था कि महाराष्ट्र को चाचा-भतीजे (शरद पवार और अजित पवार) ने लूट लिया। अब वही भतीजा बीजेपी के साथ है और चाचा को मोदी जी पानी पिला रहे हैं। सच क्या है, ये तो मोदी जी ही बताएंगे!”