Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGमोबाइल पर दिया तीन तलाक, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

मोबाइल पर दिया तीन तलाक, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर।मरदह थाना क्षेत्र के घुरहाबंदा कोडरी गांव निवासी अख़्तरी बेगम ने अपने पति जहांगीर, सास हसीना और ननद इशरत के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि कासिमाबाद थाना क्षेत्र के डाही गांव निवासी इन तीनों ने दहेज में बाइक न मिलने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया।

पीड़िता का निकाह वर्ष 2022 में हुआ था। उसके अनुसार, निकाह के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से कभी चारपहिया वाहन, तो कभी उसके बदले अन्य कीमती सामान की मांग की जाती रही। इनकार करने पर पति और ननद मारपीट भी करते थे।

पीड़िता ने बताया कि एक माह पूर्व, गर्भवती होने के बावजूद उसे कपड़े और जेवरात देकर मायके भेज दिया गया। इसके बाद 31 मार्च की रात को उसके पति जहांगीर ने मोबाइल फोन पर तीन बार “तलाक” कहकर उससे रिश्ता खत्म कर दिया।

परिवार द्वारा समझाने-बुझाने की काफी कोशिशें की गईं, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला, तो पीड़िता ने पुलिस की मदद ली।
थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button