गाज़ीपुर – जंगीपुर क्षेत्र के शेखपुर आंबेडकर पार्क में शनिवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें महा परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर बाबा साहब को नमन किया और उनके आदर्शों व विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
मुख्य वक्ता तथा ग्राम प्रधान धर्मेंद्र शर्मा ने बाबा साहब के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि आज हमें उनके बताए समता, न्याय और शिक्षा के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। धर्मेंद्र शर्मा ने युवाओं से अपील की कि वे बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।
विशिष्ट अतिथि लालसा यादव ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल एक महान कानूनविद ही नहीं, बल्कि समाज सुधार के प्रतीक भी थे। उन्होंने कहा कि आज देश जिस संविधान के तहत चल रहा है, वह बाबा साहब की दूरदृष्टि और व्यापक सोच का परिणाम है। उन्होंने उपस्थित लोगों को संविधान की गरिमा बनाए रखने और समाज में समानता स्थापित करने की दिशा में कार्य करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में डॉ. रमाशंकर राम, जयराम कुशवाहा, परमानंद कुशवाहा, श्रीराम कुशवाहा, छोटेलाल राम, कमलेश कुमार राम, सत्येंद्र राम सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। श्रद्धांजलि सभा शांतिपूर्ण और गरिमामय माहौल में संपन्न हुई।














