
गाजीपुर। भारतीयता के प्रतीक और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की 160वीं जयंती के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में वंशी बाजार स्थित विवेकानंद पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा, “स्वामी विवेकानंद जी युगद्रष्टा और महायोगी थे, जिनका जीवन सत्य, कर्म, और राष्ट्रभक्ति का मार्ग प्रशस्त करता है। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का प्रकाशस्तंभ है।”
जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को सदैव प्रासंगिक बताते हुए कहा, “उनकी सोच शिक्षा और सुसंस्कारों के माध्यम से भारत के उज्ज्वल भविष्य को साकार करने की थी।”
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ नारे लगाए गए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, विनोद अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, नगर अध्यक्ष प्रीति गुप्ता समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।