
गाजीपुर: प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे तीर्थयात्रियों की पिकअप गाड़ी नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्ही कला के पास हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए।
घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। एसपी डॉ. ईरज राजा ने पुष्टि की कि हादसे में कुल 6 लोगों की जान गई है और 15 यात्री घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची डीएम आर्यका अखौरी। सभी तीर्थयात्री गोरखपुर जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं।
मुख्य बिंदु:
महाकुंभ स्नान से लौट रही पिकअप गाजीपुर में दुर्घटनाग्रस्त।
हादसे में 6 लोगों की मौत, 15 घायल।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सभी यात्री गोरखपुर के रहने वाले थे।
